दोस्तों, जॉन अब्राहम भारतीय अभिनेता तो हैं ही साथ ही वो निर्माता और पूर्व माॅडल भी रह चुके हैं|जैसा की आप सभी जानते हैं वे अपनी अच्छी बाॅडी की वजह से भी जाने जाते हैं और इस कारण वे युवाओं के बीच बहुत पसंद किये जाते हैं और popular भी हैं|आपको बताये कई विज्ञापन और कंपनियों के लिए माॅडलिंग करने के बाद जाॅन ने फिल्मों में शुरूआत की|उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू फिल्म ‘जिस्म’ से किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू के लिए नामांकित भी किया गया|कहा जा सकता है की जॉन अपने काम से खुस हैं और बहुत सफल अभिनेता हैं|
वैसे आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको जॉन अब्राहम जी से जुडी कुछ अहम जानकारी पेश करने जा रहा हूँ साथ ही आपको इनके जीवन परिचय से भी अवगत कराता हूँ|आपको बताऊ उनकी पहली कामर्शियल सक्सेस धूम रही|उन्हें दो बार फिल्मफेयर पुरस्कारों में निगेटिव रोल के लिए भी नामांकित किया गया, एक बार धूम के लिए और एक बार जिंदा के लिए|फिल्म वाटर के लिए भी उनकी खासा तारीफ हुई|फिल्म बाबुल के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया|इसके बाद उन्होंने कई अच्छी और सफल फिल्मों में काम किया|तो चलिए अब हम सभी जॉन अब्राहम के जीवन पर प्रकाश डालते हैं|
इसे भी पढ़ें – रणवीर कपूर का जीवन परिचय|
जॉन अब्राहम का जीवन परिचय –
पूरा नाम – फरहान ईरानी|
उपनाम – जॉन, जॉनी|
जन्म – 17 दिसंबर 1972|
जन्म स्थान – कोच्चि, केरल, भारत|
माता पिता – फिरोजा ईरानी, अब्राहम जॉन (वास्तुकार)|
पत्नी – प्रिया रुंचाल (बैंकर, 2014-वर्तमान)|
दोस्तों जाॅन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को कोच्चि, केरल, भारत में हुआ था|उनके पिता मलयाली तो वहीं उनकी मां गुजराती हैं|जाॅन ने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है और वे काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं|उनके पिता का नाम अब्राहम जाॅन है जो कि आर्किटेक्ट हैं|उनकी मां का नाम फिरोजा ईरानी है|जाॅन का पारसी नाम फरहान है, वहीं उनके पिता के क्रिश्यिन होने क नाते उन्होंने उनका नाम जाॅन रखा|उनकी एक बहन भी है जिनका नाम सूसी मैथ्यू है और उनका एक छोटा भाई भी है|
वैसे आपको बताना चाहूँगा उन्होंने बांबे स्काॅटिश स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की|उन्होंने इकनाॅमिक्स में स्नातक की डिग्री जय हिंद काॅलेज से प्राप्त की|उन्होंने एमईटी काॅलेेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है|2012 में उन्होंने निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और फिल्म विकी डोनर से निर्माता के रूप में भी शुरूआत की|फिल्म को आलोचकों के साथ जनता ने भी पसंद किया और यह फिल्म सफल रही|फिल्म का कान्सेप्ट भी बिल्कुल हटकर था|इसके बाद उन्होंने स्वयं का प्रोडक्शन हाउस भी सेटअप कर लिया जिसका नाम जाॅन अब्राहम एंटरटेनमेंट है|
फ़िल्मी सफ़र –
जाॅन अब्राहम ने अपना माॅडलिंग करियर पंजाबी गायक जैजी बी के गाने ‘सूरमा’ के म्यूजिक वीडियो से शुरू किया|इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड को ज्वाइन किया जो कि बाद में आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गया|बाद में उन्होंने एंटरप्राइजेज-नेक्सस के लिए मीडिया प्लानर के तौर पर काम किया|इसके बाद 1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कान्टेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए जहां वे सेकेंड रनर-अप रहे थे|
दोस्तों बाद में जाॅन ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में माॅडलिंग की|फिर वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए और मशहूर गायकों के म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए जिसमें पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे प्रसिद्ध गायक शामिल हैं|इतना ही नही अपने अभिनय क्षमता को और निखारने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से एक्टिंग कोर्स पूरा किया|
इसे भी पढ़ें – करण जौहर का जीवन परिचय|
आपको बताऊ निर्माता के तौर तौर पर उनकी दूसरी फिल्म मद्रास कैफे रही जिसे आलोचकों ने काफी सराहा|वे बाॅलीवुड में सेक्स सिंबल के रूप में भी जाने जाते हैं|वे इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं|उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है|
फिल्मे –
जिस्म, साया, पाप, एतबार, धूम, एलान, करम, वाटर, विरुद्ध, काल, गरम मसाला, जिन्दा, बाबुल, काबुल एक्सप्रेस, सलाम ए इश्क, दोस्ताना, न्यूयॉर्क, फ़ोर्स, सात खून माफ़, देशी बोएस, हाउसफूल 2, रेस2 शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे, आदि|
अन्य बातें –
दोस्तों आपको साथ में बताता चलू जॉन अब्राहम ने एक रियलिटी शो “सारेगामापा” में हिस्सा लिया|इस शो में सुगंधा मिश्रा नाम की एक प्रतियोगी द्वारा गया गए एक गीत से ने गीत गया से जॉन अब्राहम बहुत प्रभावित हुए और वह अपनी जगह से उठकर सुगंधा के पास गए और उनको चुम्म लिया|सुगंधा के दादाजी ने इसे नापसंद किया यहाँ तक समाचार पत्रों ने भी जॉन को दोषी ठहराया और इसको एक बड़ी खबर बना दी|
उन्होंने टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड और एंटरप्राइजेज नेक्सस जैसी कंपनियों में मीडिया प्लानर के रूप में अपना करियर शुरू किया था|उनका पहला वेतन 11,800 रुपए था|उनके जीवन में एक बदलाव आया जब उन्होंने 1999 में “ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट” को जीता और बाद में वह मैनहंट इंटरनेशनल के रनर-अप (उपविजेता) भी बने|इसके बाद उन्हों कई विज्ञापनों और पॉप संगीत गानें के वीडियो में काम करने का मौका मिला|
इसे भी पढ़ें – अजय देवगन का जीवन परिचय|
दोस्तों इस तरह आज आप सभी ने इस पोस्ट के माध्यम से जाना जॉन अब्राहम जी के बारे में और इनके जीवन से जुडी कुछ अहम् जानकारी|उम्मीद है आप सभी को मेरा ये पोस्ट बेहद पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे comment कर जरुर बताये साथ ही अगर आपको कुछ पूछना हो तो comment box में बता सकते हैं|